मेरा शान गरियाबंद :स्वच्छता को लेकर गरियाबंद के युवाओं ने बनाया अपील भरा वीडियो
मेरा शान गरियाबंद :स्वच्छता को लेकर गरियाबंद के युवाओं ने बनाया अपील भरा वीडियो
गरियाबंद- स्वच्छता को लेकर गरियाबंद के युवाओं ने बनाया अपील भरा वीडियो
गरियाबंद । नगर के युवाओं के द्वारा सोनी स्टूडियो के सौजन्य से युवा गीतकार लेख और बोल गौरव पटेल संगीतकार भुनेश्वर सोनी गायक आकाश एस तिवारी के द्वारा बनाए गए वीडियो मेरा शान गरियाबंद का प्रकाशन
मेरा गरियाबंद स्वच्छ गरियाबन्द के तर्ज पर स्वच्छता का संदेश देते हुए बनाए है जिसका प्रकाशन आज 15 जून को जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ,नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फुमेमन और उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके द्वारा किया गया । वही कार्यक्रम का शुभारंभ में आए अतिथियों द्वारा मा सरस्वती के छाया चित्र के दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में नगरपालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे नगर के युवाओं के द्वारा निर्मित यह विडियो का प्रकाशन आज किया जा रहा है जो गरियाबंद जिले के साथ पूरे राज्य और राष्ट्र के लिए स्वच्छता का संदेश देगा और हर उस ब्यक्ति के लिए प्रेरणा दायक होगा जो अपनी जन्मभूमि और मातृ भूमि से स्नेह रखता है ।
नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फुमेमन ने लोगो को उदबोधित करते हुए कहा
की यह वीडियो स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाए गए ये वीडियो देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के संदेशों को जनजन तक पहुचाने के लिए बनाया गया है । इस वीडियो के माध्यम से कोरोना संकट के समय अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो की सेवा किये स्वास्थ्य कर्मचारी पुलिस विभाग और नगर पालिका के सफाई कर्मचारियो के मनोबल को बढाने के साथ स्वच्छता का संदेश जनजन तक पहुचाने के लिए किया गया । वही मुख्यअतिथि के रूप में आये
कलेक्टर – निलेश क्षीरसागर ने अपने उदबोधन में कहा
कि डिजिटल विडियो का प्रसारण से पता चलता है कि गरियाबंद में बहुत प्रतिभा छुपी है ,इस वीडियो के लिये यहाँ के युवाओं द्वारा काफी समय और मेहनत भी लगा है । स्वच्छता के मामले में पूर्व से काफी सुधार हुआ है , इस वीडियो से लोगो मे बदलाव आएगा , और सफाई के लिए लोगो को प्रेरित करना है , लोगो को जागरूक करने बनाए यह विडियो के माध्यम से लोगो को जागरूक करने की कोशिश किये । वही कलेक्टर ने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि इसके अलावा जो भी योजना सोचे हो उनको जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगी । इसके साथ ही इस विडियो निर्माण से जुड़े सभी कलाकार को बधाई दिए । ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी नगर के युवा गौरव पटेल ,भुनेश्वर सोनी ,आकाश तिवारी और गौरव पटेल के द्वारा गरियाबंद नगर विश्व प्रसिद्ध शिवलिंग भुतेश्वरनाथ के साथ क्षेत्र के प्राकृतिक वादियों को लेकर गीत भरा वीडियो का निर्माण किया गया है जिसे लोगो के द्वारा खूब सराहा भी गया । आज प्रसारित होने वाला विडियो के रचनाकार नगर के सोनी स्टूडियो गीत के लेख और बोल गौरव पटेल संगीतकार भुनेश्वर सोनी गायक आकाश एस तिवारी और गौरव पटेल के द्वारा किया गया है ,और हेमंत तिवारी की भी भूमिका रही है ।कार्यक्रम का संचालन संचालक दर्शना शर्मा के द्वारा किया गया ।