रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय वर्चुवल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में निबंध लेखन, चित्रकला, योगासन और स्लोगन लेखन का आयोजन किया जायेगा।
निबंध लेखन भारतीय ओलंपिक संघ की वर्तमान में उपादेयता या वर्तमान महामारी ओलंपिक कोरोना के परिपेक्ष पर आधारित है। चित्रकला टोक्यो ओलम्पिक 2021 का कोई खेल या वर्तमान कोरोना संक्रमण में खेल कूद का महत्त्व निर्धारित की गई है। वही स्लोगन लेखन प्रतियोगिता कोरोना ला हराबो, छत्तीसगढ़ ला जीताबो या खेलो कूदो बढे बर, छत्तीसगढ़ ला गढ़े बर और छत्तीसगढ़ के लोक परम्परा पर होगी।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव होरा ने बताया की ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देश में विश्व ओलम्पिक दिवस को कोरोना काल में यादगार बनाने के लिए वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है। विश्व ओलम्पिक दिवस खेल जगत में एक विशेष महत्त्व रखता है। वे छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव होने के नाते इस आयोजन में अपनी सहभागिता निभाने वालों को शुभकामनाएं देते हैं.
बता दें यह प्रत्येक प्रतियोगिता ओपन है। इन प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए आवेदन
जमा करने की अन्तिम तिथि 20 जून 2021 सायं 05:00 बजे तक है। और अधिक जानकारी के लिए डॉ अतुल शुक्ला मो. 9425503385 , रूपेन्द्र सिंग चौहान मो. 7000016409, रितम्भरा चन्द्राकर मो. 7409990505 पर समपर्क कर सकते हैं। प्रत्येक प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करेगें उन्हे क्रमश: 3000 2000 1000/- का नगद पुरूस्कार एंव स्मृति चिन्ह एंव मैरिट प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
विजयी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयों को दिनांक 23 जून 2021 अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर प्रातः 10:00 बजे युनियन क्लब (मोतीबाग, रायपुर) में पुरस्कृत किया जाएगा।
निचे दिए गए लिंक पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं :
http://cgolympic.com/index.php