रायपुर। हेल्पेज इंडिया बुजुर्गों के सहयोग और संरक्षण हेतु सदैव तत्पर रहती है। कोरोना के समय भी हमारे बुजुर्गों स्वस्थ्य रहे और सुरक्षित रहे इसलिए पी एंड जी के सहयोग से हेल्पेज इंडिया के द्वारा बुजुर्गों को सर्वाइवल किट का वितरण किया गया। इस किट में जरूरी सूखा राशन जिसमे आटा, शक्कर, तेल, पोहा, सोया बड़ी, दाल, हल्दी,मसाला आदि शामिल थे, साथ ही वर्तमान परिस्थिति में स्वच्छता कितनी ज़रूरी है, यह सभी भली भांति जानते है इसलिए इसमें स्वयं को स्वच्छ रखने हेतु साबुन, मास्क,सेनेटाइजर जैसे ज़रूरी सामानों से युक्त सर्वाइवल किट का वितरण राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के माध्यम से कोपलवाणी चाईल्ड वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन, सुंदरनगर के प्रांगण में 50 जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को किया गया, साथ ही कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता एवं बुजुर्गों की सहायता एवं संरक्षण हेतु हेल्पेज इंडिया द्वारा चलाये जाने वाले टोल फ्री नंबर 1800-180-1253 के बारे में जानकारी देने का कार्य भी इस कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। वितरण करते समय सम्पर्क शून्य रखते हुए कोरोना नियमो और सोशल डिस्टनसिंग का पूरी तरह से ध्यान रखा गया।
वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से सुनीता चंसोरिया, अभिषेक चंसोरिया, कोपलवाणी चाईल्ड वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की प्राचार्या पद्मा शर्मा एवं स्टॉफ, हेल्पेज इंडिया के हेल्पलाइन काउंसलर अमित कुमार भौमिक, हेल्पेज इंडिया से स्टॉफ संजू साहू, वरिष्ठ नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित थे।