नई दिल्ली। HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने भारत में इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कम से कम पांच इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करने की योजना बनाई है। जिसके तहत कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर HOP Lyf और HOP Leo को लॉन्च कर दिया है। इन स्कूटर की कीमत क्रमश: 65,500 रुपये और 72,500 रुपये एक्स-शोरूम, भारत तय की गई है। लॉन्च किए गए दोनों स्कूटर लाइफ और लियो को मुख्य रूप से युवा दर्शकों को लुभाने के लिए उतारा गया है।
डिजाइन में शार्प और शानदार ड्राइविंग रेंज: HOP Lyf और Leo के डिज़ाइन और फीचर्स की बात करें तो दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में ट्रेंडी डिज़ाइन है, और इन्हें आकर्षक रंग विकल्पों में पेश किया जाता है। हालांकि इनमें Lyf स्कूटर का डिजाइन ज्यादा शार्प है। यह एक्सटेंशन के साथ वी-आकार के फ्रंट एप्रन के साथ आता है। Lyf की एक और अनूठी विशेषता यह है कि इसे बैक सपोर्ट से लैस किया गया है। जो पिलर के लिए आरामदायक सवारी सुनिश्चित करता है। HOP Lyf को कंपनी ने Lyf Basic, Lyf और Lyf Extended में पेश किया है। कंपनी का दावा है कि उसके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 125km की रेंज के साथ 180 किग्रा का पेलोड, 19.5-लीटर का बूट स्पेस दिया जाएगा।