आणंद। दगुजरात (Gujarat Road Accident) के आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के निकट एक कार की विपरित दिशा से आ रहे एक ट्रक से बुधवार सुबह टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोग मारे गए. तारापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा आणंद जिले के तारापुर को अहमदाबाद जिले के वतमान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुआ.उन्होंने कहा, कार में एक बच्चे सहित 10 लोग सवार थे, जिसे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. कार में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि कार से शवों को निकालने और उनकी पहचान करने की कोशिश जारी है. घायलों को तारापुर रेफरल अस्पताल में में भर्ती कराया गया है।
Gujarat: 10 members of a family, including a child, died in a collision between a car and a truck near Tarapur in Anand district earlier this morning. Police personnel are present at the spot, bodies referred to Tarapur Referral hospital. Police investigation is underway.
— ANI (@ANI) June 16, 2021
तारापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा आणंद जिले के तारापुर को अहमदाबाद जिले के वतमान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुआ।
Cm ने जताया दुख
इस दर्दनाक सड़क हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजराती भाषा में ट्विट करते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्टिट में लिखा है कि ‘आणंद जिले के तारापुर के इंद्रराज गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे में हुई मौत पर शोक व्यक्त कर रहा हूं। हादसे के शिकार लोगों को तत्काल और उचित मदद मुहैया कराने के सभी निर्देश सिस्टम को दिए गए हैं। यही प्रार्थना है कि प्रभु मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। शांति….
આણંદ જિલ્લાના તારાપુરના ઇન્દ્રણજ ગામ નજીક ગમખ્વાર અકસ્માતથી થયેલા મૃત્યુથી શોકગ્રસ્ત છું. અકસ્માતનો ભોગ બનેલા લોકોને ત્વરિત અને યોગ્ય મદદ પુરી પાડવા તંત્રને તમામ સૂચનાઓ આપી છે. પ્રભુ મૃતકોના આત્માને સદ્ગતિ અર્પે અને પરિવારને આ દુ:ખ સહન કરવાની શક્તિ બક્ષે એ જ પ્રાર્થના. ૐ શાંતિ…
— Vijay Rupani (Modi Ka Parivar) (@vijayrupanibjp) June 16, 2021
इलाके में छाई मायूसी
इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही इलाके में मासूसी छा गई है। एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत की खबर से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। परिवार के अन्य सदस्यों को हादसे का बारे में सूचित कर दिया गया है और सभी मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।