शेयर बाजार भी किसी चमत्कार से कम नहीं है. किसी को कंगाल कर देता है, तो किसी को मालामाल. हाल ही की बात है, जब बिजनेस टायकून गौतम अडानी को 48 हजार करोड़ का झटका लगा, तो उनके सभी कंपनियों के शेयर भी धड़ाम से गिर गए. तो दूसरी तरफ यह कहानी है, जहां एक ही झटके में 5 लाख का निवेश करने वाले सीधे 70 लाख का रिटर्न ले रहे हैं.
शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर होते हैं, जो छुपे रुस्तम होते हैं, ऐसा ही एक शेयर है जिसने एक साल में अपने निवेशकों को 1200 परसेंट का रिटर्न दिया है. शेयर बाजार की ये कंपनी है CG Power & Industrial solutions. इस कंपनी के शेयर का परफॉर्मेंस बीते एक साल के दौरान हैरान करने वाला रहा है.
1 साल पहले 6.3 रुपये का शेयर आज 82 रुपये का है
CG Power & Industrial solutions का शेयर आज से करीब एक साल पहले 3 जून, 2020 को 6.30 रुपये प्रति शेयर था. आज ये चढ़कर 82 रुपये प्रति शेयर के करीब पहुंच चुका है. यानी साल भर में 1200 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है जबकि इस एक साल की अवधि के दौरान सेंसेक्स 53 परसेंट चढ़ा है. अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 3 जून, 2020 को 5 लाख रुपये लगाए होते तो आज ये रकम करीब 70 लाख के करीब होती. CG Power & Industrial solutions का शेयर आज 80-82 रुपये प्रति शेयर के बीच कारोबार कर रहा है.
इस साल अब तक 90 परसेंट चढ़ा
CG Power का शेयर इस साल की शुरुआत से अबतक 90 परसेंट चढ़ चुका है. मार्च तिमाही में घरेलू संस्थागत निवेशकों, FPIs, प्रमोटर्स ने कंपनी में अपनी शेयरहोल्डिंग बढ़ाई है. अंग्रेजी वेबसाइट Business Today में छपी खबर के मुताबिक Marwadi Shares and Finance के जितेश रानावत के मुताबिक CG power में स्वामित्व परिवर्तन हुआ है. फ्रॉड के बाद कंपनी को Murugappa group ने टेकओवर कर लिया. मार्केट ने भी नए मैनेजमेंट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हालांकि वैल्यूएशन के मोर्चे पर ये काफी महंगा है, लेकिन 5000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू आंकड़ों के मैनेजमेंट गाइडेंस और 500 करोड़ रुपये के EBITDA को देखते हुए, ये कैपिटल गुड्स और पावर सेक्टर में काफी मजबूत दिखाई देता है.
कंपनी ने कर्जों में तेजी से कमी की
उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने कर्जों में तेजी से कमी की है. दिसंबर 2020 को खत्म तिमाही में कंपनी को 534.59 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जो कि दिसंरब 2019 में 210.07 करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर 2020 तिमाही में नेट सेल्स 30.45 परसेंट गिरकर 819.52 करोड़ रुपये रही थी, जो कि इसके पहले दिसंबर 2019 में 1,178.32 करोड़ रुपये थी. CG Power and Industrial Solutions Limited एक B2B कंपनी है, जो दो बिजनेस लाइन पर काम करती है. एक है पावर सिस्टम बिजनेस यूनिट और इंडस्ट्रियल सिस्टम बिजनेस यूनिट. कंपनी को नवंबर 2020 में Murugappa Group की कंपनी Tube Investment of India ने 50.62 हिस्सा खरीदकर अधिग्रहण कर लिया था.