भोपाल। देश में कोरोना के नए वेरियंट डेल्टा प्लस की आमद खतरे के संकेत से कम नहीं है। डेल्टा वेरियंट ने किस कदर आतंक मचाया है, इसका अनुभव पूरा देश कर चुका है। डेल्टा प्लस को उससे भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डेल्टा प्लस वेरियंट का पहला मामला सामने आने के बाद गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने सघन जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
राजधानी में डेल्टा प्लस वेरियंट का मामला सामने आने की जानकारी देते हुए कोरोना टेस्ट में किसी तरह की लापरवाही ना बरते जाने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना को लेकर किसी भी तरह से ढ़ील देने की जरुरत नहीं है। अभी देश इस मुसीबत से नहीं उबरा है।
इसके अलावा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने वैक्सीनेशन की धीमी गति पर कहा है कि मुझसे जो मिलने आएगा उसे वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र लेकर आना होगा। वहीं कांग्रेस नेताओ की बंद कमरों की मुलाकात पर कहा कि खुले में भी चर्चा कर सकते हैं पता नही बंद कमरे मे क्यों चर्चा करते हैं।
वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ‘NCDC में जो सैंपल गए थे एक रिपोर्ट में नया वेरिएंट मिला है जिसकी स्टडी करा रहे हैं, 21 जून से प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। CM के नेतृत्व में मंत्री सांसद विधायक सभी इस अभियान में शामिल होगें। वैक्सीन में बछड़े के सीरम पर कहा- कांग्रेस अभी भी वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रही है।