जयपुर। यह मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया है. शादी के लिए नाबालिग लड़की घर से भागी। प्रेमी की सैलरी जानकर शादी से इनकार कर दिया। दो नाबालिग बच्चों को फेसबुक पर प्यार हुआ फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। लड़की आगरा से भागकर शादी करने के लिए अपने प्रेमी के पास धौलपुर पहुंच गई। लड़की 16 और लड़के की उम्र 17 साल है। दोनों को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में चाइल्ड लाइन ने पकड़ा और बाल कल्याण समिति को सौंप दिया।
READ MORE : RAIPUR NEWS : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शिकायत पर राजधानी पुलिस ने बाबा रामदेव पर दर्ज की FIR
बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने दोनों बच्चों से उनके घर से भागने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि वो दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते हैं। बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने दोनों बच्चों के माता-पिता के नाम और घर के पते लिए और इसकी सूचना परिजनों को दी। इस दौरान दोनों बच्चों की काउंसलिंग कराई गई। जब लड़की को यह पता चला कि उसके प्रेमी के पास सिर्फ 1400 रुपये हैं और वो इन पैसों से जीवन भर साथ नहीं रहे सकते तो लड़की ने फौरन अपने प्रेमी से शादी करने से माना कर दिया।
इसके बाद बाल बाल कल्याण समिति ने लड़के को छात्रावास कोविड सेंटर और लड़की को चाइल्ड लाइन में भेजा। गिरीश गुर्जर ने बताया कि नाबालिग लड़की यूपी के आगरा जिले की रहने वाली है और लड़का राजस्थान के धौलपुर का है। दोनों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी। दोनों शादी करना चाहते थे। इसलिए लड़की अपने घर से भागकर धौलपुर आ गई। जब लड़की ने अपने प्रेमी की सैलरी पूछी तो उसने महज 1400 रुपये बताई। इसके बाद लड़की ने शादी से इनकार कर दिया।