हैदराबाद के एक शख्स ने दावा किया है कि उसके भाई को बहरीन में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 3 साल की जेल की सजा हुई है। शख्स ने अपने भाई को रिहा करवाने के लिए ट्विटर पर विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है।
मूलतः बिहार से ताल्लुक रखने वाले 34 वर्षीय मोहम्मद खालिद बीते 8 सालों से बहरीन में काम कर रहे हैं। मोहम्मद खालिद के भाई ने अब ट्विटर पर इस मामले को बयान किया है। उन्होंने बताया है कि खालिद पर 5 हजार बहरीनी दिनार यानी करीब 9.72 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा है। खालिद को 7 जून को बहरीन में सजा हुई है।
ट्विटर यूजर अमजद उल्लाह खान ने विदेश मंत्री जयशंकर को टैग करते हुए लिखा, ‘बिहार के मोहम्मद खालिद कोरोना संक्रमित होने पर बहरीन में 15 दिनों तक क्वॉरंटीन रहे। 15 दिन पूरे होने के बाद वह खाना खरीदने के लिए अपनी बिल्डिंग के नीचे उतरे। तभी एक स्थानीय निवासी ने उनके हाथ पर इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकर देखा और उसने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और सितरा कैंप ले गई जहां उनकी कोरोना जांच निगेटिव आई। सितरा कैंप में उनका ट्रैकर हटा दिया गया और क्लीन चिट दे दी गई।’
.@DrSJaishankar Sir Mohd Khalid from Bihar working in Bahrain was asked to be home Qurentine for 15 days after he was found positive, After completion of his 15 days he came out to buy food below his building/1@meaMADAD @ProtectorGenGOI @IndiaInBahrain @HelplinePBSK pic.twitter.com/QtewFEOs0Y
— Amjed Ullah Khan MBT (@amjedmbt) June 14, 2021
यूजर ने आगे लिखा है, ‘7 जून को एक बार फिर से खालिद को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने खालिद को तीन साल की जेल की सजा सुनाई और उनपर 5000 बहरीनी दिनार का जुर्माना भी लगाया।’
बहरीन में भारत के दूतावास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शख्स के इस ट्वीट पर संज्ञान लिया और मोहम्मद खालिद की जानकारी भी मांगी है।