जयपुर। राजधानी भांकरोटा थाना इलाके में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कार आगे चल रहे एक ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई,एक युवक घायल हो गया, जिसे पुलिस ने एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है।
ALSO READ : OMG : वैज्ञानिकों का दावा, अब मर्द भी हो सकते है प्रेग्नेंट
बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। शुक्रवार सुबह पहुंची क्रेन ने ट्रेलर में घुसी कार को बाहर निकलवाया। इसके बाद दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया। थानाप्रभारी मुकेश चौधरी के अनुसार गुरुवार देर रात डेढ़ बजे हादसा जयपुर अजमेर हाइवे पर डीपीएस स्कूल के सामने हुआ था। हादसे में मरने वालों युवकों की पहचान पंकज निहालवानी निवासी अलवर, सुमित निवासी अलवर, बाबू खां निवाी खातीपुरा जयपुर के रुप में हुई है। जबकि घायल हुए युवक की पहचान कीरत स्वामी के रुप में हुई है। इनमें मृतक पंकज निहालवानी भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
जानकारी में सामने आया कि चारों रात डेढ़ बजे अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहे थे। कार की रफ्तार तेज होने के कारण हाइवे पर डीपीएस स्कूल के सामने आगे चल रहे एक ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर गश्त पर मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची और कडी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाल मोर्चरी में रखवाया।