नई दिल्ली। नौकरी की तलाश में जुटे छात्रों के साथ विश्वविद्यालयों की भी मदद के लिए अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) आगे आया है। यूजीसी ने फिलहाल इसे लेकर एक ऐसा जॉब पोर्टल तैयार किया है। इसमें छात्रों को विश्वविद्यालयों से जुड़े सभी खाली पदों का ब्योरा मिलेगा। इसकी मदद से वह संबंधित विश्वविद्यालयों में आसानी से आवेदन कर सकेगा। यूजीसी ने इसके साथ ही पहले से संचालित एकेडमिक जॉब पोर्टल को भी इसे जोड़ने का फैसला भी लिया है।
विश्वविद्यालयों में टीचिंग और नान-टीचिंग के पद बड़ी संख्या में खाली
यूजीसी ने यह पहल ऐसे समय की है, जब विश्वविद्यालयों में टीचिंग और नान- टीचिंग पदों के बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं। इनमें से काफी पद ऐसे हैं, जिनकी भर्ती निकालने के बाद भी अब तक योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में संस्थान चाहकर भी इन पदों को खाली रखने पर मजबूर हैं। यूजीसी की मानें तो इसकी दो बड़ी वजह हैं, वह इनके खाली पदों की जानकारी का सीमित प्रचार-प्रसार था। जबकि अब राष्ट्रीय स्तर पर इस पोर्टल में उससे जुड़ी सारी जानकारी आ जाने से इनमें संस्थान और छात्र दोनों को ही मदद मिलेगी।
यूजीसी ने कुलपतियों को खाली पदों का ब्योरा जॉब पोर्टल पर उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
यूजीसी ने इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखकर अपने संस्थान के खाली पदों का ब्योरा इस पोर्टल पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यूजीसी ने अपने एकेडेमिक पोर्टल को भी इस नए जॉब पोर्टल से लिंक कर दिया है। इसमें नेट (नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट), सेट (स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट) और पीएचडी करने वाली छात्रों का ब्योरा मौजूद है।
छात्रों का जॉब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
वहीं इस पात्रता को हासिल करने वाले छात्रों से इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का सुझाव दिया है। माना जा रहा है कि कोई विश्वविद्यालय या फिर कोई बाहरी संस्थान भी चाहेगा, तो वह इस पोर्टल से योग्य छात्रों का चयन कर सकेगा। मौजूदा समय में देश में एक हजार से ज्यादा विश्वविद्यालय और करीब 50 हजार कालेज हैं।