संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसी फिल्में दी हैं जो मील का पत्थर साबित हुईं। ऐसी ही एक फिल्म ‘ब्लैक’ (Black) है। ‘ब्लैक’ साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी। इस फिल्म के लिए बिग बी ने नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर भी जीता था। इन दोनों के अलावा एक और शख्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस एक्ट्रेस का नाम है आयशा कपूर (Ayesha Kapur)। फिल्म में आयशा ने रानी मुखर्जी के बचपन का किरदार निभाया था।
अमिताभ बच्चन को भी दी थी टक्कर
फिल्म ‘ब्लैक’ में एक छोटी सी बच्ची ने अपनी एक्टिंग से धमाल मचा दिया था। आयशा उस वक्त केवल 11 साल की थीं और इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपनी एक्टिंग से टक्कर दी थी। आयशा को फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। आयशा अब 26 साल की हो चुकी हैं और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। आइए जानते हैं आयशा आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं
also read : SBI New Rule: 1 जुलाई से ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, इन नियमों में भी होगा बदलाव
आयशा ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। आयशा की मां जर्मन हैं और पिता एक मशहूर बिजनेसमैन हैं। उनके पिता लेदर बैग्स का इंटरनेशनल ब्रांड हाईडिजाइन चलाते हैं। वो इस चेन के मालिक हैं। इसके अलावा आयशा का एक सगा भाई मिलन और दो सौतेले भाई आकाश और विकास हैं।
फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए आयशा के अलावा आलिया भट्ट ने भी ऑडिशन दिया था लेकिन ये आयशा की पहली फिल्म बनी। ‘ब्लैक’ फिल्म के बाद आयशा ‘सिकंदर’ फिल्म में नजर आई थीं। यह फिल्म साल 2009 में आई थी। इसके बाद आयशा फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं।
आयशा इस वक्त मां के साथ ज्वैलरी ब्रांड से जुड़ी हुई हैं। यह ज्वैलरी ब्रांड ज्वैलरी बनाने का काम करता है। आयशा एक्ट्रेस और बिजनेसवूमेन के अलावा लेखक भी हैं। वह ब्लॉग भी लिखती हैं जिसके फॉलोअर्स की संख्या अधिक है।