रायपुर। दुर्ग जिले में अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। अब से रविवार को दोपहर 2 बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी । दोपहर 2 बजे के बाद होगा पूर्ण लॉकडाउन शुरु हो जाएगा। इस दौरान सभी प्रतिबंध वैसे ही लागू होंगे जैसे पूर्व के आदेश में उल्लेख किया गया था। अनलॉक को लेकर कलेक्टर ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है। दुकानदारों को राहत देते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को दुकानें 2 बजे तक खोलने के आदेश जारी किए हैं।
UNLOCK NEWS : रायपुर-बिलासपुर के बाद अब बालोद भी खुला रहेगा रविवार को, बैंड-बाजा-धुमाल को भी इजाजत
रविवार को इन जिलों में छूट
इससे पहले इसी तरह का आदेश कवर्धा और रायपुर के लिए भी जारी हुआ था, जहां दोनों जिलों में भी बैंड-धुमाल बजाने की इजाजत कुछ शर्तों के साथ दी गई थी। इसके अलावा रायपुर में कलेक्टर सौरभ कुमार ने संडे अनलॉक करने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद बिलासपुर, और कोरबा में भी अब तक हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रहता था। मगर इस रविवार से रायपुर में दोपहर दो बजे तक सब कुछ आम दिनों की तरह खुलेगा। संडे को दोपहर दो बजे के बाद से लॉकडाउन के नियम का पालन करना होगा। संडे के दिन शाम 7 बजे तक ब्यूटी पार्लर और सैलून को खुला रखने की छूट दी गई है।