बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भी अब शादी-पार्टियों में बैंड-बाजा, धुमाल बजाने की अनुमति प्रशासन ने दे दी है। ये छूट कुछ शर्तों के साथ दी गई है। जिसके तहत ही बैंड बजाने वाले लोग बैंड बजा सकेंगे। यहां भी कलेक्टर ने सार्वजनिक रोड पर बैंड या धुमाल बजाने की इजाजत नहीं दी है। इस प्रकार अब लोग अब अपने कार्यक्रमों में इनका इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं प्रशासन ने अब संडे लॉकडाउन समाप्त कर, मंगलवार को दुकानें और बाजार बंद करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
Read Must : Third Wave को लेकर एम्स चीफ ने दी चेतावनी, तो गृह सचिव ने राज्यों को लिखी चिट्टी, ‘3T+V’ फॉर्मूला अपनाने कहा
कलेक्टर ने आदेश में ये भी कहा है कि इन सब के बावजूद कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। प्रशासन के आदेश के मुताबिक शार्टी-पार्टियों में अब भी 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति है।
रविवार को इन जिलों में छूट
इससे पहले इसी तरह का आदेश कवर्धा और रायपुर के लिए भी जारी हुआ था, जहां दोनों जिलों में भी बैंड-धुमाल बजाने की इजाजत कुछ शर्तों के साथ दी गई थी। इसके अलावा रायपुर में कलेक्टर सौरभ कुमार ने संडे अनलॉक करने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद बिलासपुर और कोरबा में भी अब तक हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रहता था। मगर इस रविवार से रायपुर में दोपहर दो बजे तक सब कुछ आम दिनों की तरह खुलेगा। संडे को दोपहर दो बजे के बाद से लॉकडाउन के नियम का पालन करना होगा। संडे के दिन शाम 7 बजे तक ब्यूटी पार्लर और सैलून को खुला रखने की छूट दी गई है।