बुजुर्ग तांत्रिक के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने के मामले में आरोपी उम्मेद पहलवान इदरीसी को गाजियाबाद की लोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते 16 जून को पुलिस ने उम्मेद पहलवान के खिलाफ माहौल बिगाड़ने की साजिश के तहत भड़काऊ वीडियो वायरल करने का केस दर्ज किया था। तभी से पुलिस उसी की तलाश में थी। पुलिस के मुताबिक उम्मेद ने पुलिस से बचने के लिए शातिर अपराधियों वाला तरीका अपनाया।
इसके लिए उसने अपने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया। किसी जानकार से मोबाइल उधार लेकर उसी के जरिये मददगारों के संपर्क में रहा। इसमें भी वह सिर्फ व्हॉट्सएप कॉल से बात करता था। इसके लिए उसने डोंगल भी ले रखा था। एसपी ग्रामीण का कहना है कि उम्मेद ने पुलिस से बचने के लिए हर वह तरीका अपनाया, जो शातिर अपराधी अपनाते हैं। उसे पता था कि मोबाइल के जरिये पुलिस उस तक पहुंच सकती है। इसके लिए उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया था।
मददगारों के संपर्क में रहने के लिए उसने अपने एक जानकार का मोबाइल उधार लिया था। उसके नंबर से भी वह सिर्फ व्हॉट्सएप कॉल पर ही संपर्क करता था।
मददगार का मोबाइल का नेटवर्क ट्रेस न हो सके, इसके लिए उसने वाई-फाई के लिए डोंगल भी ले रखा था। इसी डोंगल के नंटवर्क से वह अपने खास लोगों से व्हॉट्सएप कॉल पर भी बात करता था।