दुर्ग के भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में कार्यरत बैंक का ही कर्मचारी ने मृतक के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले 37 लाख 18 हजार 6 सौ रुपए, वहीं पुलिस की तत्परता से 12 घण्टे के अंदर आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा ।
क्या था पूरा मामला ?
दुर्ग के गंजपारा स्थित भारतीय स्टेट बैक के मुख्य शाखा में रविवार को धोखाधड़ी का मामला सामने आया जहां बैक के ही कर्मचारी पोलीपोंगु कोडईया ने बैंक के खाताधारी मृतक राम प्रसाद यादव के खाते से सैतीस लाख अट्ठारह हजार छ: सौ रूपए की धोखाधड़ी की शिकायत दुर्ग कोतवाली पहुंची । क्षेत्रीय प्रबंधक अशेष ज्योति चक्रवर्ती भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट पर थाना में अपराध दर्ज कराया गया। इस मामले की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ध्रुव, और नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के निर्देशन टीमं बनीं। थाना प्रभारी
राजेश बागडे के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा गंजपारा दुर्ग में तैनात पोलीपोंगु कोडईया को हिरासत में लिया गया ।
पोर्न वेबसाइट के खिलाफ 34 महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत,
सबसे बड़ी पोर्न साइट को बड़ा झटका
सबसे बड़ी पोर्न साइट को बड़ा झटका
गौरतलब है कि आरोपी ने मृतक राम प्रसाद यादव के खाता से लगभग सैतीस लाख अट्ठारह हजार छ: सौ रूपये को पोलीपोंगु कोडईया फर्जी हस्ताक्षर से निकालता रहा वहीं कुछ पैसों को वो अपने खाते में ट्रांसफर करता था। जिस पर थाना दुर्ग में कई धाराओं में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी पोलीपोंगु कोडईया को टीम गठित कर घेराबंदी कर
सेक्टर 06 पेट्रोल पम्प भिलाई से हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
पूछताछ पर अपना जुर्म कबूल करने पर विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, आरक्षक भीसिंह यादव, खुर्रम, जी.रवि एवं शौकत का सराहनीय योगदान रहा।