बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अदाकारा रीमा लागू फिल्मों में अपने खास अभिनय के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने अपनी ज्यादातर फिल्मों और सीरियल्स में मां का किरदार निभाया था। उनके हर किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है। रीमा लागू का जन्म 1958 में मुंबई में हुआ था। उनके बचपन का नाम नयन भड़भड़े था, लेकिन जब वह फिल्मों में आईं तो उन्होंने अपना नाम बदलकर रीमा लागू कर लिया था।
उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पुणे के एच एच सी पी हाई स्कूल से की थी। रीमा स्कूल के जमाने से ही अभिनय सीखती रहीं और वह स्कूल के कई प्ले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं। रीमा ने हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद एक्टिंग को गंभीरता से लेना शुरू किया और तभी से वह मराठी नाटकों से जुड़ गईं। जल्द ही रीमा को पहला बड़ा ब्रेक मिला और उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1981 में आई फिल्म ‘कलियुग’ से की थी। जिसमें शशि कपूर, रेखा और राज बब्बर मुख्य भूमिका में थे।
आमिर खान और जूही चावला की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से रीमा को अपार लोकप्रियता हासिल हुई। उसके बाद उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘ये दिल्लगी’, ‘दिलवाले’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कल हो न हो’ एक के बाद एक कई कामयाब फिल्मों का हिस्सा रही थीं। फिल्मों के साथ रीमा लागू छोटे परदे पर भी अपने अभिनय का जादू चलाती रहीं।