रायपुर। आज पूरे विश्व में 7 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने एक ही बात को दोहराया है। इन दिग्गजों ने देश और प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि योगाभ्यास को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाए। सीजीओए महासचिव ने कहा कि योग से ना केवल बीमारियां दूर होती है, बल्कि जीवन को सही तरीके से जीने की दिशा भी मिल जाती है।
उल्लेखनीय है कि बीते करीब डेढ़ साल से पूरा विश्व कोरोना के कहर से हलाकान है। ऐसे में दवाईयों से कहीं ज्यादा योग और प्राणायाम कारगर साबित हुआ है। हालांकि इस महामारी की चपेट में आकर देश में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन सच्चाई है कि जिन लोगों ने योग को पहले से ही अपना लिया था, उन्हें कोरोना से लड़ने में ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है।
https://youtu.be/JJz-09buGpw
सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने ऐसे कई उदाहरणों को समाहित करते हुए कहा कि विभिन्न खेलों से जुड़े हुए लोगों के अलावा इस संकटकाल में कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से लड़ने में नियमित योगाभ्यास करने वाले सक्षम साबित हुए हैं। इसमें उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडूलकर और इरफान पठान के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि वे चपेट में जरुर आए, लेकिन जल्द स्वस्थ भी हो गए।
सीजीओए महासचिव होरा ने कहा कि कोरोना से देश और दुनिया को पूरी तरह मुक्ति नहीं मिली है। तीसरी लहर की संभावना बनी हुई है, लिहाजा आज से ही योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए और अपनी शारीरिक क्षमता को विकसित करें, ताकि कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके।