खुद प्लेबॉय के इमेज रखने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर रेप को लेकर अलग सा बयान दे डाला है। इस बयान के बाद वो सोशल मीडिया पर बुरी तरह से घिर गए हैं।
इमरान का बयान
इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान में बढ़ रहे यौन उत्पीड़न के मामलों में हो रही वृद्धि महिलाओं कपड़ो से जुड़ी हुई है। “एक्सियोस ऑन एचबीओ” को दिए एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा, “अगर महिला बहुत कम कपड़े पहनती है, तो इसका पुरुषों पर असर होगा, हां अगर वे रोबोट हैं तो ऐसा नहीं होगा। यह कॉमन सेंस की बात है।”
विपक्षी दल ने इमरान को घेरा
इमरान खान की इस घटिया टिप्पणी ने दुनियाभर की आलोचनाओं को न्यौता दिया है और अब सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया है। विपक्षी नेता और पत्रकार जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं।
इंसान बना हैवान : 3 साल की मासूम से अधेड़ ने किया
दुष्कर्म, कार्टून दिखाने के बहाने ले गया था अपने घर,
आरोपी गिरफ्तार
इंटरनेशनल कमिशन ऑफ ज्यूरिस्ट्स की साउथ एशिया की कानूनी सलाहकार रीमा ओमर ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री इमरान खान का पाकिस्तान में यौन हिंसा के कारणों पर आया बयान बेहद निराशाजनक है जिसमें एकबार फिर उन्होंने पीड़ित को ही दोषी ठहराया है। यह साफ रूप से घटिया है।”
इंसान बना हैवान : 3 साल की मासूम से अधेड़ ने किया
दुष्कर्म, कार्टून दिखाने के बहाने ले गया था अपने घर,
आरोपी गिरफ्तार