प्रशासनिक अफसरों को ट्रेनिंग के दौरान मौके की नजाकत के अनुरूप रवैया अख्तिायार करने की सीख दी जाती है। गुस्से पर नियंत्रण एक महत्वपूर्ण सीख होती है, लेकिन ओहदे पर आते ही ज्यादातर अफसर इस सीख को भूल जाते है। वजह, काम का तनाव भी हो सकता है, लेकिन कभी वे मातहतों पर बिगड़ जाते हैं, तो अधिकांश मामलों में गृहयुद्ध नजर आता है। ऐसा ही एक मामला बिहार प्रांत से सामने आया है, जहां पर राज्य के शिवहर कलेक्टर के खिलाफ उनकी पत्नी ने गंभीर आरोपों के साथ एफआईआर दर्ज कराया है।
कलेक्टर के खिलाफ पत्नी ने FIR दर्ज कराया है। IAS आर सज्जन फिलहाल बिहार के शिवहर में कलेक्टर हैं। FIR दर्ज होने के बाद अब कलेक्टर की मुश्किलें बढ़ सकती है। कलेक्टर सज्जन राजशेखर पर पत्नी जीएसएस सितारा ने आरोप लगाया है कि वो उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। राजशेखर 2015 बैच के IAS अफसर हैं। पत्नी सितारा की शिकायत पर मुजफ्फरपुर के नगर थाना स्थित सिकंदरपुर में मामला दर्ज किया गया है। पत्नी का आरोप है कि एक मार्च को उनके साथ बर्बरता ढंग से मारपीट की गई। उनकी तीन साल की बेटी को उनसे अलग कर दिया गया।
Read Also : पोर्न वेबसाइट के खिलाफ 34 महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत, सबसे बड़ी पोर्न साइट को बड़ा झटका
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि डीएम ने उनके छोटे बच्चे को अपने कब्जे में रखा है, जो कि नियम के विरुद्ध है। पति की प्रताड़ना व गुस्सैल रवैये के कारण वे उनके पास जाने से डरती हैं। मामले में करीब तीन माह पहले पति के बर्बरतापूर्ण व्यवहार को लेकर उन्होंने राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया था। मगर पद का दुरुपयोग कर उनके पति ने मामले को दबा दिया। इस बीच वे वर्तमान में अपनी मां के साथ मुजफ्फरपुर के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित क्वार्टर में रहने लगे।
दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं
पत्नी जीएसएस सीतारा ने आरोप लगाया है कि अपने ऊंचे पद और रसूख का दुरुपयोग करते हुए डीएम आर सज्जन 1 मार्च से ही उन्हें प्रताड़ित करने आ करते आ रहे हैं. डीएम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि शिवहर डीएम पैसों के मामले में बहुत ही पजेसिव हैं और दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित करते हैं. पत्नी का दावा है कि 15 जून को उनके एक साल के बेटे का जन्म दिन था। इसमें उनके पति शिवहर डीएम आए। उन्हें रुकने को कहा गया, मगर वे रुके नहीं। साथ ही तीन साल की बेटी को जबरन लेकर चले गए, जबकि बच्ची चिल्लाती रही। पीड़िता का कहना है कि उनकी मां ने बच्ची को रोकने की कोशिश की तो पति ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया गया।