![अंबिकापुर में मिली सिरकटी लाश](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/06/murder-1488199654_835x547.jpg)
अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक के शव को बरामद किया है। इस युवक की हत्या कितनी बेरहमी से की गई होगी इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शव एक नहीं बल्कि कई टुकड़ों में बंटा हुआ था। हैरानी की बात ये है कि शव की पहचान उजागर ना हो इसलिए उसके सिर को ही गायब कर दिया गया है। यहीं नहीं आसपास के इलाके में शव की दुर्गंध न फैले इसके लिए शातिराना अंदाज में अज्ञात आरोपियों ने शव के पास भारी संख्या में मरी हुई मुर्गियों को भी फेंक दिया था। इधर कोतवाली पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच में जुट गई है।
CG CRIME NEWS : एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने युवती का
अपहरण कर रातभर किया दुष्कर्म
सोमवार की दोपहर करीब 12:00 बजे स्थानीय लोगों की सूचना पर शहर के महामाया पहाड़ से लगे गर्दनपाठ नाले से एक युवक के शव को पुलिस ने निकाला। लेकिन शव में सिर नहीं होने से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी..
शव किसका है और किस इरादे से युवक की हत्या की गई। इस बारे में पतासाजी की जा रही है। लेकिन प्लान्ड तरीके से किसी की हत्या करके इस तरह से शव को ठिकाने लगाना किसी बड़ी घटना की तरफ इशारा कर रहे हैं।
CG CRIME NEWS : एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने युवती का
अपहरण कर रातभर किया दुष्कर्म