रायपुर। केंद्र में मोदी सरकार को महज दो साल ही हुए हैं, तो राज्य में भूपेश सरकार को ढ़ाई साल। यानी शासन के नजरिए आधा कार्यकाल ही बीत पाया है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकार का राजनीतिक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर केंद्र और राज्य की सत्ता को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ मोहन मरकाम का दावा है कि चुनावी साल 2024 में केंद्र की सत्ता से मोदी सरकार बेदखल हो जाएगी। वहीं उनका यह भी कहना है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र की सत्ता में बड़ा बदलाव आएगा। मरकाम का कहना है कि आने वाले 2024 में मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का जाना तय है। मोहन मरकाम ने कहा कि राहुल गांधी मोदी सरकार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ रहे हैं।
राहुल संभाले, तो पार्टी होगी मजबूत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश की बातों को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद एक बार फिर से राहुल गांधी को संभालने की जरुरत है। मरकाम का दावा है क राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी।
प्रदेश में बनी रहेगी भूपेश सरकार
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने अपनी बातों को यही समाप्त नहीं किया, बल्कि उन्होंने पुरजोर तरीके से इस बात को रखा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में जिस तरह की खुशहाली आई है, किसानों से लेकर कारोबारियों में जैसा विश्वास बढ़ा है वह सरकार के मजबूत अस्तित्व का आधार है। मरकाम ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए भविष्य को लेकर यह बात कही जा सकती है कि प्रदेश में भूपेश सरकार ऐसी ही मजबूत और स्थिर सरकार के तौर पर साल 2023 में वापसी करेगी।
नक्सलियों के पैर उखड़ते से जा रहे
वहीं नक्सल इलाकों में कैम्पों के विरोध के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि बस्तर में नक्सलियों के पैर उखड़ते से जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में वे आदिवासियों को आगे करके कैम्पों का विरोध कर रहे हैं, गांव वाले मजबूरी में उनका साथ दे रहें हैं। सरकार बस्तर के लोगों की सुरक्षा और विकास को लेकर दृढ़ संकल्पित है, इन दिनों नक्सली अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।