बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार कम होते ही जरुरी गतिविधियों को छूट दे दी गई है। छत्तीसगढ़ में अब अलग-अलग जिलों से स्कूलों को खोलने का आदेश जारी होना शुरू हो गया है। हालांकि ये स्कूल अभी फिलहाल बच्चों के लिए बंद रहेगा, लेकिन स्कूलों में शिक्षकों को आना अनिवार्य हो गया है। प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में अब तक शाला खोलने का आदेश जारी हो चुका है। बिलासपुर में आज स्कूल को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है।
बिलासपुर के संयुक्त संचालक ने स्कूल खोलने का आदेश सभी डीईओ को जारी कर दिया है। संयुक्त संचालक कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों में शिक्षकों को आना सुनिश्चित किया जायेगा।
देखें आदेश