रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीता दशक चिटफंड कंपनियों और उनकी ठगी की दास्तानों से भरा पड़ा है। हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी के बाद से फरार कुछ तो पुलिस के हत्थे चढ़ गए, लेकिन अब भी बहुतेरे लोग मासूम लोगों से ठगी के पैसों पर ऐश कर रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 3 हजार 458 लोगों से 14 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार हुआ है। बालोद पुलिस ने बड़वानी मध्यप्रदेश से उसे पकड़ा है। वह पिछले चार सालों से फरार चल रहा था।
Read More : वैक्सीन लगने के बाद आएगा बुखार, पर यह बीमारी नहीं, बल्कि सुरक्षा का है इंतजाम, समझाना होगा
जिले के 3 हजार 458 लोगों से 14 करोड़ 26 लाख 56 हजार 728 रुपए की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी का फरार चल रहा डायरेक्टर गिरफ्तार किया गया है। बालोद पुलिस के मुताबिक बी.एन.गोल्ड रियल इस्टेट एण्ड एलाइड लिमिटेड और बी.एन.जी. ग्लोबल कंपनी के आरोपी डायरेक्टर गुरुविंदर सिंह संधु (42 वर्ष) और अन्य डायरेक्टरों द्वारा जिले के लोगों को कम्पनी में रुपए जमा करने के बदले अधिक ब्याज देकर दोगुनी रकम देने का लालच देकर जमा करवाया था।
साल 2017 में मैच्युरिटी पूरी होने के बाद निवेशक रुपए वापस देने की जगह कंपनी बंद कर फरार हो गए। आरोपी ने बालोद जिले में लोगों को झांसे में लेकर कुल 14 करोड़ से अधिक की राशि ठग ली। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।
साल 2017 में हुई थी शिकायत
एडिशनल एस.पी डी.आर पोर्ते ने बताया कि प्रार्थी मोहन लाल साहू जो भेड़िया नवागांव का रहने वाले और कंपनी का एजेंट था। उसने 12 लोगों से कुल 12 लाख 50 हजार रुपए जमा करवाए थे। साल 2017 में मेच्युरिटी पूरी होने के बाद जमा किए गए रुपए नहीं देकर कंपनी के अधिकारी ताला बंद कर भाग गए थे। इसके बाद कंपनी के आरोपी डायरेक्टर गुरुविंदर सिंह संधु और अन्य डायरेक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला बालोद कोतवाली में दर्ज हुआ था।
उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात में भी की ठगी
आरोपी गुरुविंदर सिंह संधु ने पूछताछ में बताया कि कंपनी द्वारा बालोद के 3 हजार 458 निवेशकों से कुल 14 करोड़ 26 लाख 56 हजार 728 रुपए की धोखाधड़ी की गई। आरोपी डायरेक्टर और कंपनी की छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब,मध्यप्रदेश, राजस्थान में जमीनें है। डायरेक्टर और कंपनी की चल-अचल संपत्ति की जानकारी लेकर कुर्की की कार्रवाई कर निवेशकों को पैसे वापस करने की कार्रवाई भी की जा रही है।