मुंबई. सेंसेक्स ने आज रिकॉर्ड हाई बनाते हुए 53 हजार का स्तर पार कर लिया. दिन के कारोबार में सेंसेक्स 454.09 अंकों की तेजी के साथ 53,028.55 पर पहुंचा था. वहीं, निफ्टी में 139.05 अंकों की तेजी के साथ 15,885.55 स्तर पर कारोबार चल रहा है. सेंसेक्स 53 हजार छूने के बाद दिन में 11.30 बजे के आस-पास 52900 के स्तर पर कारोबार चल रहा है. यह पहला मौका है जब सेंसेक्स ने 53 हजार का स्तर पार किया है.
एक कारोबारी दिन पहले BSE Sensex और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे. आज 22 जून को सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.31 फीसदी की तेजी के चलते अनुमान के मुताबिक ही आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. आज सेंसेक्स 52,885.04 पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही यह 52,957.13 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया.
बैंकिंग शेयरों में खरीदारी
आज के कारोबार में मारुति और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि घरेलू इंडिसेज पर एशियन मार्केट में मिले-जुले रूख का असर दिख सकता है. जापान के निक्केई 225 में 2.53 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.91 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.54 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.42 फीसदी की तेजी है जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.29 फीसदी और सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.08 फीसदी की गिरावट है.
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 21 जून के कारोबार में 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 14,141.48 पर NASDAQ बंद हुआ था. यूरोपियन मार्केट्स भी 21 जून के कारोबार दिन बढ़त के साथ बंद हुए थे. लंदन स्टॉक एक्सेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.64, फ्रांस का सीएसी 0.51 फीसदी और जर्मनी का डीएएक्स 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था.