बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला अंतर्गत नवागढ़ पुलिस को पशु तस्करों के खिलाफ जानवरों से भरी ट्रक को पकड़ने में एक बड़ी सफलता मिली है। जिसमे ठूंस-ठूंसकर 38 मवेशियों को कत्लखाने नागपुर ले जा रहे थे। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नवागढ़ पुलिस कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर सभी जानवरों झालम स्थित गोशाला में छोड़ा गया।
Read More : LOCK DOWN NEWS : छग के इस जिले में 7 दिनों का लाॅकडाउन, सख्ती के साथ इन चीजों के लिए दी गई छूट
जानकारी के अनुसार रात लगभग 2 बजे नवागढ़ पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी गई कि नवागढ़ से 10 किलोमीटर दूर ग्राम प्रतापपुर में अवैध रूप से जानवरों से भरी ट्रक क्रमांक सीजी 09 बी 0726 से परिवहन किया जा रहा है। जो गांगपुर रोड ग्राम प्रतापपुर में नवागढ़ पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहा था। तब नवागढ़ पुलिस थाना प्रभारी अजय सिन्हा अपने दलबल के साथ थाने व ग्रामीणों की मदद से पहले कुछ दूरी पर गाड़ियों का जाम लगवाकर उक्त जानवर से भरी ट्रक को रुकवाया गया। गाड़ी को रुकवाने पर नवागढ़ पुलिस को देखते ही ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
https://youtu.be/0UtA5cDf4lE
ट्रक में से चार आरोपी को पकड़ा गया है। जो महाराष्ट्र के नागपुर कत्ल खाने ले जा रहे थे। उक्त ट्रक की तलाशी लेने पर 38 मवेशी, जिसमें 36 नग बछड़ा व 2 नग दूध देने वाली गाय भरी थी। जिसे नवागढ़ पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ी कर सुबह 10 बजे बेमेतरा के पास झालम के गौशाला में सभी जानवरों को सुरक्षित छोड़ा गया।
Read More : नदी किनारे मिली युवक-युवती की लाश, जहरखुरानी कर की खुदकुशी, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके से 12 चक्का ट्रक,तीन नग मोबाइल व दो नग मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।वही पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें पशुओं को चोट आई है। चारो आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पशु कृषक परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 6,10 व पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 व आई पी सी की धारा 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया है। इसके आधार पर कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले से जुड़े बड़े सरगना को पकड़ने के लिए जांच की रही है।