रायपुर। वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने बड़ा फैसला लिया है। मेयर ढेबर ने ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाले वार्डों को इनाम देने का ऐलान किया है। ज्यादा वैक्सीनेशन वाले वार्डों को 10, 8 और 5 लाख रुपए पुरुस्कार मिलेंगे।
Also Read : वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में हुए बदलाव, वैक्सीनेशन से पहले जान लीजिये प्रक्रिया
बता दें केंद्र की मोदी सरकार ने 21 जून से देशभर में मुफ्त वैक्सीनेशन करने का ऐलान किया था, जिसके बाद से देशभर में वृहद स्तर पर टीकाकरण शुरू हो चुका है। इस
Also Read : हाईकोर्ट ने कहा – पूरा राज्य गोबर राज्य ! जानिए क्या है मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में 21 जून को कोरोना से बचाव के टीके के कुल 91 हजार 172 डोज लगाए गए। राज्य के 77 हजार 484 नागरिकों ने टीके की पहली खुराक और 13 हजार 688 ने दूसरी खुराक ली। 21 जून को प्रदेश भर के 2563 साइट्स पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 78 हजार 661 और 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों को 11 हजार 829 टीके लगाए गए। 18 से 44 आयु वर्ग में 72 हजार 458 युवाओं को पहला टीका और 6203 को दूसरा टीका लगाया गया। वहीं 45 वर्ग से अधिक के 4962 नागरिकों ने पहला टीका और 6867 ने दूसरा टीका लगवाया। रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 14 हजार 597 और रायपुर में 14 हजार 209 लोगों ने टीके लगवाए।