रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार रात फिर चाकूबाजी की वारदात हुई है। चाकूबाजी की बीते तीन दिनों के भीतर यह चौथी वारदात है। बताया जा रहा है कि रायपुर में दो गुटों में मंगलवार रात को जमकर पत्थर और चाकू चले। मारपीट और हमले में दोनों पक्षों से 6 युवक घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस की तैनाती की गई है। सारा विवाद नशीली गोलियों के लिए दुकान से सिरप खरीदने को लेकर हुआ है। अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है।
Read More : बच्चों के लिए कोरोना का टीका सितंबर तक संभावित, डाॅ. गुलेरिया ने उम्मीद जताते हुए, बताया कौन सी होगी वैक्सीन
जानकारी के मुताबिक, ताजनगर इलाके में ताज मस्जिद के पास स्थित दुकान से कुछ युवक सिरप खरीदने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ अन्य युवक भी पहुंच गए। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। बात बढ़ने से थोड़ी देर में ही दोनों पक्षों में चाकू चलने लगे और पथराव होने लगा। शोर और हंगामे की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस के साथ अफसर भी मौके पर पहुंच गए।
नशे में धुत थे दोनों गुटों के लोग
पुलिसकर्मियों ने सभी को शांत कराया। बताया जा रहा है कि तब तक दोनों पक्षों से 3-3 युवक घायल हो चुके थे। सभी युवक नशे की हालत में थे। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवकों के बीच विवाद का कारण क्या था। हालांकि बताया जा रहा है कि नशे की गोलियां के लिए युवक सिरप लेने दुकान में गए थे। पुलिस 5 माह से चाकूबाजी के खिलाफ अभियान चला रही है। इस दौरान 800 चाकू जब्त किए गए हैं। फिर भी ऐसी वारदातों पर रोक नहीं लग पा रही।
रायपुरा में बाइकर्स गैंग में मचाई थी धमाचौकड़ी
बीते सप्ताह रायपुरा इलाके में एक बाइकर्स गैंग ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई थी। चार से पांच दुकानों में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया गया था। यह मामला भी नशे के सामानों को लेकर ही हुआ था, जिसमें पुलिस ने करीब आधा दर्जन बदमाशों को धर दबोचा है। लेकिन मामला अब भी पूरी तरह से शांत नहीं हो पाया है।