बेमेतरा। ग्राम माटरा निवासी युवक योगेश वर्मा की महज 18 हजार रुपए के लिए पुराने दो नौकरों ने मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक थाना क्षेत्र से दूर बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम बारगांव के हाईस्कूल के सैप्टिक टैंक से मृतक का शव बरामद किया है। पुलिस ने हत्या के मामले में 2 आरोपियों व वाहन रखने के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मृतक बीते 16 जून की रात को घर से निकला था। परिजनों ने साजा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसकी तफ्तीश में हैं मामला हत्या का निकला है।
परिचित ने दो युवकों के साथ देखा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साजा के ग्राम माटरा निवासी योमेश ऊर्फ योगेश वर्मा बीते 16 जून की रात 9 बजे फोन आने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से गया था, जिसके बाद से वापस नहीं आया। जिसके बाद पिता खम्मन वर्मा ने साजा थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस को मृतक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र को एक परिचित ने उसे गांव के ही दो लोग चांद उर्फ छत्रपाल वर्मा व कुलेश्वर के साथ अपने मोटर साइकिल में कोदवा की ओर जाते देखा था। जिसके बाद खम्मन ने उक्त युवकों के घर जाकर पता किया तो वो भी नहीं थे।
लड़की के बहाने बुलाया
प्रकरण के जांच में जो बाते सामने आई है, उसके अनुसार मृतक योगेश से आरोपी चांद उर्फ छत्रपाल वर्मा को 10 हजार व कुलेश्वर को रोजी – मजदूरी का 8 हजार रुपए लेना था। जिसे देने में योगेश वर्मा बार बार घूमा रहा था। तब उसने काम छोड़ दिया था। इस दरमियान गांव के एक लड़के से हुए मारपीट से भी नाराज थे। जिसके कारण उसे जान से मारने की योजना बनाई। इसी बीच बीते 16 जून को चांद वर्मा ने मृतक को लड़की का बहना बनाकर बात किया। जिसके बाद योगेश पहुंचा था।
साजिशकर्ताओं ने पटककर गला घोंटा
दर्ज बयान के आधार पर बात सामने आई कि तीनों बारगांव स्कूल के पास पहुंचे। मौके पर लड़की नहीं होने की वजह से जब योगेश लौटने लगा, तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और जमीन पर पटककर उसका गला घोंट दिया। इससे योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लाश को दोनों ने स्कूल के भीतर बने सैप्टिक टैंक में डाल दिया और वहां से भाग निकले।