फर्नीचर मार्ट एवं घरों में छापा, 4 लाख की लकड़ियां, और फर्नीचर जप्त
फर्नीचर मार्ट एवं घरों में छापा, 4 लाख की लकड़ियां, और फर्नीचर जप्त
गरियाबंद–गरियाबंद वन मंडल ने लकड़ी के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है आज फिर अवैध लकड़ी की आशंका में 5 स्थानों पर वन विभाग की बड़ी टीम ने छापा मारा छुरा स्थित दो फर्नीचर मार्ट तथा छुरा एवं खरखारा में तीन घरों पर छापे मार कार्यवाही की गई जिनमें बड़े पैमाने पर लकड़ी के पल्ले तथा दरवाजे पलंग बरामद हुए हैं बताया जा रहा है कि बरामद माल की कीमत 4 से 5 लाख के बीच है आपको बता दें कि 2 दिन पहले भी ढाई लाख रुपए की अवैध कटाई की लकड़ी वन विभाग जप्त कर चुका है
गरियाबंद वन मंडल के डीएफओ मयंक अग्रवाल इन दिनों अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई करने के निर्देश लगातार वन परीक्षेत्र अधिकारियों को दे रहे हैं
गरियाबंद वन मंडल के डीएफओ मयंक अग्रवाल इन दिनों अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई करने के निर्देश लगातार वन परीक्षेत्र अधिकारियों को दे रहे हैं
जिसके चलते इसी एक हफ्ते में आज दूसरी बार वन विभाग की बड़ी कार्यवाही सामने आई है 2 दिन पहले ढाई लाख रुपए की अवैध कटाई की लकड़ी बरामद करने के बाद आज फिर वन विभाग का अमला हरकत में आया वन विभाग के एसडीओ श्री मुखर्जी के साथ छुरा वन परीक्षेत्र के रेंजर सूयसधर दीवान, सड़क परशूली के वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक भट्ट पांडुका के वन परीक्षेत्र अधिकारी श्री गंडेचा के नेतृत्व में एक बड़ी टीम ने छुरा वन परीक्षेत्र के 2 दुकानों तथा 3 घरों में छापा मारा।
दुकानो और घर में बड़े पैमाने पर फर्नीचर तथा कुछ लकड़ी मिली लकड़ी से बने पलंग तथा दरवाजा बरामद हुआ इसके अलावा खरखारा छुरा में तीन घरों मैं भी छापामार कार्यवाही की गई जिसमें बड़े पैमाने पर पल्ले तथा लकड़ियां मिली सागोन साल वीजा समेत बड़े पैमाने पर इमारती लकड़ियों बरामद हुई अभी भी कार्यवाही जारी है तलाशी ली जा रही है लकड़ियां अंदर से निकल रही है जिन्हें एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही अब तक की बीते 5 सालों की सबसे बड़ी कार्यवाही है लगभग 4 लाख की लकड़ी बरामद करने की बात सामने आ रही है इस संबंध में वन विभाग का कहना है कि अभी कार्यवाही जारी है पूरी होने पर कितनी लकड़ी और कितने फर्नीचर बरामद हुए यह बताया जाएगा फिलहाल दोनों दुकानों से लकड़ियों के संबंध में पर्याप्त दस्तावेज मांगे गए जो वह फिलहाल प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं उन्हें इसके लिए 2 दिन का समय दिया जा रहा है।