कहने के लिए कबाड़ खरीदने वाले को कबाड़ी कहा जाता है, लेकिन यह कारोबार जिसे जम गया, वह करोड़पति और अरबपति भी बन जाता है। खराब से खराब मटेरियल के बदले कीमत चुकाने वाले इन कबाड़ियों को इसका गुर अच्छे से पता होता है, जो कबाड़ से भी करोड़पति बनने का सफर आसान बना लेते हैं। यहां पर ऐसे ही एक कबाड़ी की चर्चा की जा रही है, जिसने भारतीय वायुसेना की कबाड़ हो चुकी आधा दर्जन हेलीकाॅप्टर को खरीदने का ना केवल साहस जुटाया, बल्कि खरीद भी लाया।
दरअसल, पंजाब में एक कबाड़ी ने भारतीय वायु सेना से छह हेलिकॉप्टर लिए हैं। कबाड़ी के गांव में हेलिकॉप्टर लाते ही हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार, यह हेलिकॉप्टर बोली के जरिए खरीदे गए हैं।
बताया जा रहा है कि इन छह हेलिकॉप्टर में से एक मुंबई की पार्टी ने ले लिया और दो लुधियाना के होटल मालिक ने खरीद लिए। पंजाब में कबाड़ का सामान रखने में मिट्ठू कबाड़िया मशहूर नाम है। इंडियन एयर फाॅर्स से कबाड़ में से हेलिकॉप्टर खरीद कर जब कबाड़ी तीन हेलिकॉप्टर लेकर मानसा पहुंचा तो उनको देखने वालों का मेला लगा गया।
हेलिकॉप्टर को देखते ही हजारों की संख्या में लोग फोटो खिंचवाने के लिए जमा हो गए हैं। कई लोगों ने हेलिकॉप्टर पर चढ़कर तस्वीरें खिंचवाई। फिलहाल हेलिकॉप्टर वहां के लोगों के लिए एक मनोरंजन का साधन बन गया है।