रायपुर। कहते हैं बच्चे भगवान का रुप होते हैं। उनके अंदर साक्षात् प्रभु का वास होता है। उनके मुख से निकली कोई भी वाणी किसी न किसी ओर इशारा जरुर करती है। रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान ऐसे ही एक होनहार बच्चे अर्शबीरसिंह होरा ने समाज को जागरुक करने के लिए एक संदेश दिया है। अर्शबीर की उम्र भले ही छोटी हो लेकिन उसका संदेश जिसने भी सुना वो तारीफ किए बगैर नहीं रहा। अर्शबीर ने मौजूदा परिवेश को ध्यान में रखते हुए कोरोना और सांप में समानता बताई।
अर्शबीर के मुताबिक ”वैश्विक महामारी कोरोना और सांप दोनों एक जैसे हैं। बारिश के मौसम में दोनों से ही बचने की आवश्यकता है। जिस तरह से कोरोना का वायरस लोगों की जान का दुश्मन है। ठीक उसी तरह से सांप का जहर भी लोगों के लिए जानलेवा है। हमें बारिश के मौसम में दोनों से ही बचने की जरुरत है। क्योंकि कोरोना से इंसान की मौत हो सकती है, ठीक उसी तरह से सांप के जहर से इंसान की जान जा सकती है।”