गरियाबंद आदिवासी विकास परिषद् ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन
1. पांचवी अनुसूची का पूर्णता पालन किया जाए वन अधिकार मान्यता विधेयक 2006 का पालन करते हूये विचाराधिन है सामुदायिक एंव व्यक्तिगत दावा प्रत्येक ब्लाक मे हजारो दावा पत्रा उसे तत्काल पूर्ण किया जाए ।
2. ग्रा. पं. डोगरीगांव ग्रा. डोगरीगांव के कृषि भूर्ण एंव आश्रित ग्राम केषोडरा कि कृषि भूमि जो 2005 के पूर्व काबिज है । उसे अधिकृत ना करने का मांग किया जाता है।
3. गरियाबंद जिला मे कृषि महाविघालय एंव लाॅ महाविघालय खोला जाये का मांग किया जाता है।
अ.भा.आ.वि.परिषद् मजरकटटा (गरि.) मे मंगलभवन स्वीकृत करने कि मांग किया जाये।
4. पैरी घुम्मर डार्यवर्सन के बंायी तट नहर कार्य प्रारंभ है। जहा पारागांव से आधा कि.मी. आगे नहरा मे लगायी गयी पाईप गहराई मे होने के कारण नहर का पानी वर्षा ऋतु मे उल्टा बह रहा है। एवं पाईप के पास नवनिर्मित नहर बह गयी है । श्री आर.आर.वैष्णव अनु.अधिकारी गरि.कहते है।लाईनिग कार्य करने पर पानी आये बढ़ेगा
कृपया लाइन को ऊपर करवाने की कृपा करेगे। जिसमे पारागांव ,सढौली ,छिन्दौला मे सिचाई हो सके।
5. फर्जी जाति प्रमाण पत्र लेकर नौकरी कर रहे आराध्या कमार ग्राम डोगरीगांव को तत्काल जाॅच कर पद से हटाया जाये।
6. ग्रा. सोरना माल ग्रा.पं.कोयबा विकासखण्ड व तहसील – मैनपुर के किसान आदिवासीयो को बार-बार वन विभाग के द्वारा बेदखल करने की नोटिस चिपकाया जा रहा है। उसे रोक लगाकर वन पट्टा दिया जाये।
7. वन अधिकार अधिनियम 2006 क्रमषः संषोधित आज पर्यात आदिवासी परम्परागत वन निवासीयो के द्वारा नियमनुसार प्रथा मे व्यक्तिगत एवं सामुदायिक मान्यता हेतु कक्ष क्र /वन/राजस्व/खसरा-रकबा /क्षेत्रफल की मान्यता और निरस्त किए दावा कि सच्चाई से अवगत होकर बेदखल करने की अभियान नियंत्रण की मांग करते है।
8. गरियाबंद जिला को आदिवासी जिला घोषित किया जावे।
9. शासन द्वारा स्वीकृत षिक्षक भर्ती व सभी शासकीय भर्ती अभियान मे राज्य के विषेष पिछड़ी अनुसूचित जनजातियो के योग्यता अनुसार अभियार्थियो को विभागीय आदेष के तहत सीधी भर्ती योजना का लाभ दिया जाये कि कृपा करे।
10. अनुसूचित क्षेत्र के गौण खनिज को उत्खन्न व उपयोग हेतु ग्राम सभा व ग्राम पंचायत को अधिकार दिये जाने की कृपा करें ।
11. बस्तर के तर्ज पर गरियाबंद जिला मे भी तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की भर्ती स्थानीय स्तर पर हो ।
संरक्षक, अध्यक्ष,
महेन्द्र नेताम उमेन्दी कोरार्म
आदिवासी विकास परिषद आदिवासी विकास परिषद मज़रकट्टा, गरियाबंद गरियाबंद..प्रमुख रूप से सर्वाधिक आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष भरत दीवान सर्व समाज प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग लोकेश्वरी नेताम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हेमलाल मरकाम सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ध्रुव उपाध्यक्ष मनीष ध्रुव सचिव पुरुषोत्तम ध्रुव महासचिव भूपेंद्र ध्रुवसर्व महेंद्र नेताम, उमेदि कोर्राम, ध् ,वीरेन्द्र कुमार, इंदर ध्रुव, , दुलेश ध्रुव, भूपेंद्र ध्रुव रविंद्र ध्रुव ,सुरेखा नागेश ,टीकम नागवंशी ,यशवंत ध्रुवB खगेश्वर भुंजिया, रामनाथ मरकाम, परदेसी राम ध्रुव, भाग सिंह ठाकुर, लोकेश्वर ध्रुव, जय लाल, मोहन ठाकुर ,जनक ध्रुव ,विष्णु नेताम गौतम ,मन्नू नेताम, पुरुषोत्तम निषाद,