कट्टर जोगी समर्थक,जे॰सी॰सी॰ ज़िला अध्यक्ष सन्नी मेमन अपने 2 पार्षद और सैकड़ों कार्यकर्ताओ के सथ कांग्रेस में हुए शामिल
गरियाबंद… लंबे इंतजार के बाद अंततः आज जोगी कांग्रेस के प्रमुख सिपहसालार व जोगी कांग्रेस का नेतृत्व कर्ता जिला युवा अध्यक्ष सन्नी मेंमन ने अपने साथ ही नगरपालिका के दो पार्षद कु. नीतू देवदास एवं श्रीमती पदमा यादव सहित 150 कार्यकर्ताओं को क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल के समक्ष कांग्रेस भवन में कांग्रेस प्रवेश कर लिया। अमितेष ने जिला कांग्रेस भवन में सभी को पार्टी कार्यालय में स्वागत किया। सन्नी के कांग्रेस प्रवेश के साथ ही जिले में नये सियासी समीकरण बनने शुरू हो गए है।
प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री अमितेश शुक्ला ने उठाने का प्रयास किया और राजनीतिक पासा फेंकते हुए जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपने कांग्रेस में शामिल होने का निमंत्रण दिया अंततः दो से तीन बार सनी में मन के साथ रायपुर में बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि सनी मेंमन अपने समस्त सहयोगी यों के साथ कांग्रेसमें प्रवेश करेंगे जिनमें सनी मेमन के दो पार्षद भी होंगे क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ल की यह रणनीति कामयाब हुई
विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा
विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा
सन्नी मेमन हमारे पुराने साथी रहे है इनमे असीम ऊर्जा है कार्यकर्ताओं को एकजुट कर के चलना और उन्हें जोड़े रखना उनकी ख़ासियत है, साथ ही वे बेहतरीन नेतृत्व कर्ता है उनके घर वापसी से कांग्रेस को और भी ज़्यादा मज़बूती मिलेगी ..
विधायक अमितेश शुक्ल में सन्नी को दी नई ज़िम्मेदारी ,कांग्रेस प्रवेस के साथ बनाया ज़िला मीडिया प्रभारी
सन्नी मेमन ने कहा
पार्टी ज्वॉइन करने के बाद सन्नी ने कहा कि वह कांग्रेस का पुराना सिपाही है। कांग्रेस पार्टी एक सर्वधर्म संभव के विचार धारा की पार्टी है मै इससे प्रभावित हूँ जिसके कारण मुझे का कांग्रेस से अच्छा विकल्प किसी पार्टी में नहि दिखाई दिया, इसीलिए मैने कांग्रेस में प्रवेश लिया,हम सबको मिलकर अमितेश भैय्या के मार्गदर्सन में का कांग्रेस पार्टी संगठन को आगे बढ़ाना है साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी अब उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौपेंगी उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
बतादे कि सन्नी मेमन अजीत जोगी के कट्टर समर्थक रहे है। छजकां गठन के बाद वे भी कांग्रेस छोड़कर जोगी के साथ चले गए थे। लेकिन एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा है। जोगी कांग्रेस में जाने से पहले भी वे युवा कांग्रेस का हिस्सा रह चुके है। उनके कांग्रेस प्रवेश के बाद कई नये सियासी समीकरण बनने शुरू हो गए है। लगभग 150 कार्यकर्ताओं को सनी मेंमन उनके नेतृत्व में काम कर रहे थे उन्हें कांग्रेस में शामिल कर लिया निश्चित रूप से यह रणनीति अमितेश शुक्ल के के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी आज कांग्रेस भवन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के मध्य सनी मेमन और उसके दो पार्षद कुमारी नीतू देवदास एवं पदमा यादव के साथ सैकड़ों जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश ले लिया इस अवसर पर कांग्रेस भवन में इतनी भीड़ थी कि लोग बैठने की जगह भी नहीं बची थी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस बनी हुई थी सब मिला करके यह कहा जा सकता है कि अमितेश शुक्ल यह रणनीति भविष्य मे काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी विधानसभा में पुनः जीत दिलाने के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है