मुंबई। आप ऑनलाइन अपना कोई मनपसंद खाना मंगवाएं और उसमें कोई कीडे़ पड़े हुए मिल जाए तो क्या होगा ? आए दिन ऐसे मामले आते रहते हैं. इससे न सिर्फ खाने मंगवाने वाले का मूड खराब होता है बल्कि ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनियों की भी अच्छी-खासी फजीहत हो जाती है. तमिल की मशहूर अदाकारा निवेथा पेथुराज के साथ भी ऐसा ही एक मामला पेश आया है. उन्होंने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया था लेकिन उनके खाने में एक ऐसी चीज मिली जिसे देखकर उनके होश उड़ गए. एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज को डिलीवर किए गए ऑर्डर में दो मरे हुए कॉक्रोच मिलने के बाद से लोग स्विगी कंपनी की जमकर मजम्मत कर रहे हैं.
This is the update from @swiggy_in pic.twitter.com/6S2nMcO1nJ
— Nivetha Pethuraj (@Nivetha_Tweets) June 24, 2021
स्विगी से मंगवाया था खाना, निकला कॉक्रोच
निवेथा पेथुराज ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी से खाना ऑर्डर कर मंगवाया था. जब उन्होंने खाने का पैकेट खाला तो उसमें दो कॉक्रोच मरे पड़े थे. निवेथा पेथुराज ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें चावल के ऊपर कॉक्रोच मरा पड़ा था. अदाकारा ने इसकी स्विगी से शिकायत की थी. तस्वीर के साथ निवेथा ने कैप्शन भी लिखा है, ’’मुझे नहीं मालूम है कि स्विगी इंडिया और उससे जुड़े रेस्टोरेंट्स का क्या स्टेंडर्ड है. मुझे अपने खाने में एक नहीं दो-दो बार कॉक्रोच मिल चुका है. ऐसे रेस्त्रां पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया जाना चाहिए.’’ एक्ट्रेस ने मकामी मूनलाइट रेस्त्रां को तुरंत ऐप से हटाने का मुतालबा किया है.
स्विगी ने मांगी माफी
निवेथा की शिकायत के बाद स्विगी ने माफी मांगी है. कंपनी ने अपने मेल में लिख है, “हम आपके शुक्रगुजार हैं कि आपने हमपर भरोसा जताया है. आपके सब्र का हम ख्याल रखेंगे. हमारी टीम के सदस्य मारवेल इस पर कदम उठाएंगे. आप बेफिक्र रहिए यह शिकायत रेस्त्रां तक पहुंचाया जा चुका है।