रायपुर। धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के गांव भुरकोनी स्थित इंडियन आयल अवध बिहारी फ्यूल्स में एक बड़ी गड़बड़ हो गई. यहाँ लगभग 300 बाइक में डीजल मिक्स पेट्रोल डाल दिया गया। तकनीकी खराबी महसूस होने के बाद सारे आक्रोशित ग्रामीण बारी-बारी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. हंगामा देर रात तक चला. यह मामला शुक्रवार रात 8 बजे का है।
Also Read : कलेक्टर ने जारी किया आंशिक संशोधन आदेश, वैवाहिक कार्यकर्मो में दी यह छूट
दरअसल शुक्रवार को ग्रामीणों ने पेट्रोल पंप से अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डलवाया। 2-4 किलोमीटर चलने के बाद सबकी गाडियां बंद होने लगीं| मैकेनिक के पास लेकर गए तो पेट्रोल में डीजल मिक्स होने की जानकारी मिली। इससे सभी ग्रामीण आक्रोशित होकर अवध बिहारी फ्यूल्स में जाकर गाड़ी खड़ा कर मालिक से शिकायत करने लगे। विवाद बढ़ता देख पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने ग्रामीणों से कहा कि अगले दिन सुबह (शनिवार) सबकी गाड़ी बनवा दी जाएगी। लेकिन सुबह जब ग्रामीण पंप पर पहुंचे तो पंप पर कोई मौजूद नहीं था।
Also Read : राष्ट्रपति और वरिष्ठ अधिकारी हैलीकॉप्टर पर हमला, अचानक बरसने लगीं गोलियां
मीडिया ने धरसीवां पुलिस से संपर्क करने की कोशिश कि लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका। मीडिया को पेट्रोल पंप के मालिक ने कहा कि वे इस व्यवसाय में नए हैं. इस वजह से टेक्निकल प्रॉब्लम आई, गलती से टैंक में पेट्रोल के साथ डीजल मिक्स हो गया।
Also Read : ब्यूटी पार्लर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, संचालिका समेत तीन युवतियां गिरफ्तार
ग्रामीणों की सारी परेशानियों को हम दूर कर रहे हैं. प्रॉब्लम को दुरुस्त करने के लिए जो पैसे लगेंगे उसका भुगतान किया जाएगा। 300 गाड़ियों की बात पर वे बोले कि हमारे पेट्रोल पंप में प्रतिदिन 300-400 लीटर तक ईंधन की बिक्री होती हैं इस लिहाज से 300 गाड़ियों में खराबी नहीं हो सकती।
Also Read : तीसरा निकाह करना चाहता था 55 साल का मौलवी, बीवी ने गुप्तांग पर हमला कर उतारा मौत के घाट