बिलासपुर। (Crime News in Bilaspur) सिम्स डीन का अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी वाट्सएप प्रोफाइल बनाकर रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है. जब इसकी जानकारी डीन डॉ तृप्ति नागरिया को हुई तो उन्होंने सिटी कोतवाली में फर्जीवाड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
Contents
also read : SUICIDE NEWS : कांग्रेस नेता पारस गोस्वामी ने की ख़ुदकुशी, फंदे पर लटकता मिला शव
सिम्स डीन द्वारा कोतवाली पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है, कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर का उपयोग कर अवैधानिक रूप से उनकी फोटो लगा ली है. वह व्यक्ति वाट्सएप के माध्यम से उनके नाम से स्टाफ व परिचितों से रुपए व वाउचर आदि की मांग कर रहा है. पुलिस से उन्होंने ठगी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.