राजधानी रायपुर में पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर सात बेरोजगारों से 23 लाख रुपए ठगने वाले शातिर आरोपित को गिरफ़्तार किया है। ठगी के इस मामले की शिकायत वर्ष 2020 के अक्टूबर में पीड़ितों ने गोलबाजार पुलिस थाना में दर्ज कराई थी।
also read : RAIPUR NEWS : रेलवे ट्रैक पर मिली बुजुर्ग की लाश, जाँच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक आरोपित बड़े बीजेपी नेताओं के साथ संपर्क होने का हवाला देकर प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ की फोटो भी दिखाता था। बेरोजगार युवक शातिर ठग मनीष के झांसे में आकर लाखों रुपए दे बैठते थे।
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को आरोपित मनीष सोनी ने मंत्रालय, छात्रावास अधीक्षक, पटवारी सहित भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की मांग की गयी थी, जिस पर सात बेरोजगारों ने कुल 23 लाख रुपए दिए थे।
शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच की गई। इसके बाद मनीष सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत अपराध दर्ज की गई थी, जिसके बाद से ही लगातार आरोपित फरार था। पुलिस टीम आरोपित की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। इसके ठिकानों पर छापेमारी भी की गई, लेकिन वह बच निकलता था। पुलिस की घेराबंदी में अब आरोपित फंसा।