देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डब्लूएचओ और दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डाॅ. रणदीप गुलेरिया लगातार आगाह कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपील पर अपील कर रहे हैं। जितनी जल्दी लोग वैक्सीनेट होंगे, कोरोना की त्रासदी से देश बाहर आ पाएगा। इसी कड़ी में महापौर एजाज ढ़ेबर ने भी रायपुर की जनता से मार्मिक अपील की है।
रायपुर। बीते डेढ़ सालों से कोरोना देश ही नहीं दुनिया को अभिशापित कर रखा है। अब तक कोरोना की दो लहरों से वास्ता पड़ चुका है, तो तीसरी लहर की आशंका प्रबल बनी हुई है। वहीं बदलते वेरियंट की वजह से पूरी दुनिया सशंकित है। भारत में जहां करोड़ों की तादाद में लोग कोरोना संक्रमित होकर परेशान होते रहे हैं, तो लाखों लोगों की अकाल मौत की वजह भी कोरोना बना है।
देश में तीसरी लहर की आशंकाओं
इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए आपातकाल में वैक्सीन का निर्माण किया गया है। ताजुब्ब यह है कि देश में प्रयोग किए जा रहे दोनों ही वैक्सीन कारगर साबित हो रहे हैं और भविष्य की परेशानियों से बचाने के लिए सक्षम भी हैं। देश में तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए डब्लूएचओ और दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डाॅ0 रणदीप गुलेरिया ने सचेत रहने की सलाह दी है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रत्येक व्यक्ति से व्यक्तिगत तौर पर आग्रह किया है कि वैक्सीन हर हाल में लगवाएं। यह केवल एक व्यक्ति नहीं, परिवार नहीं, समाज नहीं, प्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश को सुरक्षित रखने की ओर बड़ा कदम होगा।
इसी बात को दोहराते हुए राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढ़ेबर ने भी रायपुर नगर निगम क्षेत्र के रहवासियों से मार्मिक अपील की है कि यह देश की सुरक्षा का सवाल है, देश और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन कराना आवश्यक है।
https://www.youtube.com/watch?v=PFolkJK-lO4