सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यहां आंगनबाड़ी वर्कर और सेविकाओं के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जून से शुरू हो गई है। वहीं अब आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही 30 जून से पहले आवेदन करें।
बता दें उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा परीक्षा पुष्टाहार विभाग ने कानपुर शहर के लिए आंगनाबाड़ी वर्कर और सेविकाओं के पदों पर भर्ती निकाली हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विभाग के कुल 620 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर भर्ती के अभ्यार्थियों को 30 जून से पहले आवेदन करना होगा।
कम होते रोजगार के अवसरों के बीच निकली यह भर्ती निश्चित तौर पर बड़ी राहत का विषय है। खासतौर पर किसी वजह से पढ़ाई में पिछड़े और गरीब व मध्यम वर्ग के लिए यह मौका बेहद ही कारगर साबित हो सकता है। खास बात यह है कि इस नौकरी में समय-समय पर देय भत्ता सरकार के द्वारा बढ़ाया जाता है, जिससे परिवार के पालन-पोषण में काफी मदद मिल सकती है। साथ ही महिलाओं को समाज में बराबरी का भी अवसर मिलता है।
आपको ये जानकार बेहद खुशी होगी कि आंगनबाड़ी वर्कर और सेविकाओं के पद पर उम्मीदवारों को कम से कम 5वीं पास होना चाहिए। विभाग द्वारा गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को वरीयता दी जाएगी। इसके आलवा तलाकशुदा, विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। फिलहाल जरूरी है कि आवेदन करने से पहले इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। इसके बाद आगे की प्रक्रिया अपनाएं।