मुंबई। श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। इस दौरे पर रवाना होने से ठीक पहले भारतीय कप्तान शिखर धवन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस दौरे पर मिलने वाली चुनौती साथ टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, ये काफी अच्छी टीम है टीम में आत्मविश्वास और सकारात्मकता है साथ ही सबको विश्वास है कि भारतीय टीम इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और हम इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। धवन के साथ इस प्रेस कांफ्रेंस में कोच राहुल द्रविड़ भी थे जिन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
धवन ने कहा कि, ये नई चुनौती है लेकिन ये टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों के लिए अपना टैलेंट दिखाने का शानदार अवसर है और सभी इसका इंतजार कर रहे हैं। पिछले 13-14 दिनों से सभी खिलाड़ी क्वारंटाइन थे और सभी मैदान पर जाने का इंतजार कर रहे हैं साथ ही इस सीरीज की तैयारी के लिए हमारे पास 10-12 दिन होंंगे। विराट कोहली की गैरमौजूदगी की वजह से धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है तो वहीं इस सीरीज में भारत के कई मुख्य खिलाड़ी खेलते नहीं दिखेंगे जो इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं। इस दौरे के लिए टीम के उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार हैं।
भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है और सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होगी और आखिरी मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 20 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया था जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्रा सिंह चहल भी शामिल हैं। वहीं टीम में युवा खिलाड़ी देवदत्त पडीक्कल और पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया है तो वहीं दो विकेटकीपर इशान किशन और संजू सैमसन को भी टीम में शामिल किया गया है। धवन ने टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि, सभी खिलाड़ी स्मार्ट वर्क कर रहे हैं और इन मैचों का इंतजार कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने पहले ही आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। ये टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है और हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
Also Read : वैक्सीनेशन वालों को सार्वजनिक जगहों पर जाने की होगी छूट, सरकार ने अपनाया सख्त रवैया
Brand “New Video” Alert ⚡️⚡️
New faces ?
New beliefs ?
New energy ?#TeamIndia‘s talented newbies speak about their run of emotions after getting out of quarantine, hitting the gym & gearing up for Sri Lanka series. ? ? #SLvIND
Full video ? ?https://t.co/sHsi9LG6ii pic.twitter.com/1muHP2uaQ8
— BCCI (@BCCI) June 25, 2021