रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत सिसरिंगा के बंगाली ढ़ाबा के पास लौह अयस्क से लदे ट्रक और पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर हो गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक और पिक-अप में आमने-सामने टक्कर हुई है। बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
एडिशनल एसपी के मुताबिक हादसे में लगभग 15-20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. जहां से घायलों को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं।
बता दें कि सभी पिकअप वाहन में सवार यात्री एक शादी संबंधित समारोह में रैरुमा गांव से कुररू लौट रहे थे. इसी दरमियान सिसरिंगा बंगाली ढाबा के पास दर्दनाक हादसा हो गया। धरमजयगढ़ पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में भर्ती कराया गया है।