रायपुर। हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ द्वारा आरबीआई छत्तीसगढ़ के साथ ज़ूम ऐप पर वेबिनार का आयोजन किया गया था। जिसका उद्देश्य हमारे बुजुर्गों को एक सुरक्षित डिजिटल वित्तीय लेन देन के बारे में जानकारी देना था। ताकि वे भी डिजिटल इंडिया के साथ जुड़ सके और साइबर क्राइम, धोखे से स्वयं को सुरक्षित रख सके। कार्यक्रम में हेल्पेज इंडिया की ओर से सोनाली शर्मा मिशन हेड, डिजिटल लिटरेसी और कम्युनिकेशन के द्वारा इस वेबिनार और इस विषय की गंभीरता के सम्बंध में जानकारी दी। कोविड के कारण नो कांटेक्ट, नो कैश, पेपर लैस ट्रांसक्शन की बढ़त ने डिजिटल लिटरेसी की गंभीरता से हम सबको अवगत कराया है। वेबिनार में मुख्य अतिथि नीलभ झा डी जी एम छत्तीसगढ़ आरबीआई उपस्थित थे।
नीलभ झा द्वारा वित्तीय लेन देन के सम्बंध में अनेक जानकारियां दी गई जैसे नये प्रकार के बैंक, मार्केट, बैंकिंग के नये तरीको के संबंध में जानकारी दी, जो हमारे वरिष्ठ नागरिकों के साथ साथ समाज के सभी वर्गों को वित्तीय लेन देन में निश्चित ही सुरक्षा प्रदान करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को इस बारे में खुद को लगातार जागरूक करते रहना जरूरी है क्योंकि चीज़ें समय के साथ बहुत तेजी से बदल रही है और हमारी जागरूकता ही हमे धोखे से बचा सकती है। इस वेबिनार के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को जमाकर्ता और निवेशकर्ता की जागरूकता,डिजिटल बैंकिंग और डिजिटल वित्तीय साक्षरता,शिकायत निवारण,बुनियादी बैंकिंग,शिकायत प्रबंधन प्रणाली,वित्तीय क्षमताएं, उपभोक्ता संरक्षण और उपभोक्ता के दायित्व जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूक करने का प्रयास किया गया। साथ ही बचत ,बजट और इन्वेस्टमेंट कैसे करे, पेंशन योजनाओं, नामंकन का महत्व वरिष्ठ नागरिकों के लिए, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाये, लोन की जानकारी- जिम्मेदारी, उपभोक्ता के दायित्व, धोखे से सुरक्षा, यूपीआई से सम्बंधित जानकारियां दी गई। इसके साथ सचेत और सी एम एस जैसे शिकायत केंद्रों के बारे में जानकारी दी गई ताकि उपभोक्ता स्वयं को जागरूक करने के साथ साथ सुरक्षित कर सके। आरबीआई के द्वारा इस वेबिनार के माध्यम सचेत करते हुए कहा कि ज्यादा रिटर्न्स या कम ब्याज पर लोन लेते समय ज्यादा सतर्कता की जरूरत है।
इस वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में नीलभ झा डी जी एम छत्तीसगढ़ आरबीआई, दिग्विजय राउत, प्रखर, अमितेश सिंह, कविता चौहान,शुभांकर बिस्वास हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ हेड, सोनाली शर्मा हेल्पेज इंडिया मिशन हेड, डिजिटल लिटरेसी और कम्युनिकेशन, छत्तीसगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, पुलिस विभाग, विभिन्न NGO, तथा वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।