टोक्यो ओलंपिक से पहले भारत को एक गर्व का क्षण देखने को मिला है। दरअसल, दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने 27 जून को पेरिस में संपन्न तीरंदाजी विश्व कप (Archery World Cup) में स्वर्ण पदक जीता है। इस मुश्किल कंपटीशन में दीपिका के शक्तिशाली प्रदर्शन ने न केवल आम लोगों को बल्कि सेलिब्रिटीज को भी इंप्रेस कर दिया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम के जरिए खेल में शानदार प्रदर्शन के लिए दीपिका कुमार को बधाई दी है।
कंगना रनौत ने दी तीरंदाज दीपिका कुमारी को बधाई
कंगना ने एक महीने से भी कम समय में टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयार होने के लिए पेरिस में तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में दीपिका कुमारी के प्रदर्शन की सराहना करते हुए एक पोस्ट साझा किया। क्वीन एक्ट्रेस ने एथलीट के प्रयासों की सराहना करते हुए लिखा, “वाह, दुनिया में सबसे अच्छा तीरंदाज भगवान राम की भूमि से ही होना चाहिए। बधाई दीपिका जी।”
BREAKING NEWS : पहले लगवाया कोरोना का टीका, फिर पी छककर शराब, सामने आया लापरवाही का दुःखद परिणाम
कंगना के अलावा, अनुपम खेर, अहाना कुमरा सहित कई अन्य हस्तियों ने भी दीपिका कुमार को देश में इतना गौरव और प्रसिद्धि लाने के लिए बधाई दी है। दुनिया की तीसरे नंबर की तीरंदाज दीपिका कुमारी ने रूस की एलीना ओसिपोवा को सीधे सेटों में हराकर महिला और मिश्रित टीम खिताब के साथ तीसरा खिताब अपने नाम कर लिया है।
BREAKING NEWS : पहले लगवाया कोरोना का
टीका, फिर पी छककर शराब, सामने आया लापरवाही
का दुःखद परिणाम
बता दें कि दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक में अकेली महिला तीरंदाज के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और एक पुरुष टीम में शामिल होकर दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन में देश का पहला तीरंदाजी पदक जीतने का प्रयास करेंगी।
गौरतलब है कि मिक्स्ड इवेंट फाइनल में दीपिका और अतनु ने 0-2 से जोरदार वापसी करते हुए नीदरलैंड की सजेफ वैन डेन बर्ग और गैब्रिएला श्लोसेर को 5-3 से हराया है। कोमोलिका बारी और अंकिता भकत की महिला टीम ने स्वर्ण पदक के लिए मेक्सिको की ऐडा रोमन, एलेजांद्रा वालेंसिया और एना वाज़क्वेज़ को हरा दिया। भारत 4 के साथ पदक तालिका में टॉप पर है, क्योंकि विश्व नंबर 1 कोरिया और चीन जैसे अन्य दिग्गज ओलंपिक से पहले टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
BREAKING NEWS : पहले लगवाया कोरोना का टीका, फिर पी छककर शराब, सामने आया लापरवाही का दुःखद परिणाम