रायपुर। मानसून का छत्तीसगढ़ में पूर्ण आगमन हो चुका है, राज्य के सरगुजा, बिलासपुर , रायपुर और बस्तर संभाग में मानसून की बारिश ने दस्तक दे दी है।
राज्य के मैदानी इलाकों में भी किसान अब जुताई के कार्य मे जुट गए हैं। राज्य मौसम विभाग से जारी सूचना के आआधार पर आने वाले 12 घन्टो में राज्य के कई इलाको में मध्यम बारिश हो सकती हैं ।
मौसम विभाग ने बताया कि
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।दूसरा ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा तेलंगाना के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है।
कल दिनांक 29 जून को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा अंधड़ चलने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है।