साल 2022 में पांच राज्यों में चुनाव होना है। इसके साथ ही देश में विधानसभा चुनाव का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। 2022 में पंजाब में भी चुनाव होने है, जिसमें आम आदमी पार्टी ने भी कूदने का फैसला ले लिया है। लिहाजा सरकार बनाने की कवायद में अब चुनावी घोषणाओं का भी दौर शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को ऐसा ही एक लोक लुभावन प्रस्ताव दिया है।
नई दिल्ली/चंडीगढ़:पंजाब ( Punjab ) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) ने बिगुल बजा दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को लेकर मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। पंजाब की जनता से अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का वादा किया है। केजरीवाल ने राज्य में जनता को 24 घंटे बिजली के साथ पुराने बिलों को माफ करने का भी ऐलान किया है।
Read Also : SAD NEWS : दसवीं की परीक्षा में छात्र को सप्लीमेंट्री, दुखी होकर फंदे पर झूला, ग्लानि में पिता ने भी कर ली खुदकुशी
अरविंद केजरीवाल मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे और पंजाब में चुनावी शंखनाद किया। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिजली के मुद्दे पर राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने सवाल उठाए कि पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, जबकि पंजाब में बिजली बनती है इसके बावजूद सबसे महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? जबकि दिल्ली में हम बिजली दूसरे राज्य से खरीदते हैं, फिर भी सस्ती है।
Read Also : HEALTH BREAKING : दोनों डोज लेने के बाद भी “डेल्टा प्लस” वेरियंट खतरनाक, ले रहा है जान, WHO ने किया आगाह
आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि अगर पंजाब में बिजली कंपनियों को ठीक कर दिया तो सब कुछ ठीक हो जाएंगे। हमने महंगी बिजली को लेकर जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ी है। अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनती है तो 300 यूनिट बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी।
पुराने बिल माफ कर दिया जाएगा
केजरीवाल ने ऐलान किया कि जितने पुराने बिल हैं, सभी को माफ कर दिया जाएगा। पंजाब में सरकार बनती है तो 24 घंटे बिजली पंजाब के लोगों को दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला। आप संयोजक ने कहा कि यह केजरीवाल की गारंटी है। कोई कैप्टन अमरिंदर सिंह के खोखले वायदे नहीं है। पहले ही कलम के साथ 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। साथ ही पुराने बिल माफ कर दिए जाएंगे, लेकिन 24 घंटे बिजली देने में वक्त लगेगा।