गया। बिहार के गया के चंदौती थाना इलाके में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलना एक प्रेमी को महंगा पड़ गया। हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस की पहल पर प्रेमी युगल की थाना परिसर में शादी कराई गई। थाना परिसर में हुई इस शादी की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। इस अनोखी शादी में पुलिसवाले बाराती बने थे।
चंदौती थाने के कुजाप गांव की प्रेमिका झुनी कुमारी की गुरुआ थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में रहने वाले प्रेमी आशुतोष कुमार से शादी करवा दी गई है। दोनों का पिछले चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कोचिंग में पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ। परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।
इसी बीच आशुतोष रात के अंधेरे में झुनी से मिलने के लिए उसके घर जा पहुंचा। यहां परिजनों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और स्थानीय थाने की पुलिस के पास ले गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया। दोनों के परिजनों को काफी समझाया गया।
थाने में दिनभर चले हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद परिवारवालों की रजामंदी से दोनों की शादी कराई गई। थाने में ही पंडित को बुलाकर उनकी शादी संपन्न हुई। इस मौके पर दोनों पक्षों के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद दिया। शादी में कुजाप पंचायत के ग्रामीण और मुखिया भी मौजूद थे। पुलिस ने दोनों के परिजनों से बांड भी लिखवाया।