मुंबई में मॉडलिंग की दुनिया में व्यस्त एक मॉडल के जीवन में तब भूचाल आ गया जब दो बार लॉकडाउन लग गया. इस वजह से करियर को लेकर वह इतनी परेशान हो गई कि उसने 14वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. डिप्रेशन को दर्शाने वाली यह घटना यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले की है.
दिल्ली के मयूर विहार निवासी प्रिया उर्फ भावना, पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी में अपनी बड़ी बहन प्रियंका के पास कुछ दिनों से रह रही थी. कोरोना काल से पहले वह मुंबई में मॉडलिंग करती थी.
दो बार लॉकडाउन होने की वजह से इस समय वह अपने करियर को लेकर परेशान थी.
ALSO READ : BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में यहाँ कलेक्टर ने कोचिंग संस्थानों को खोलने की मिली अनुमति
पिछले कुछ दिनों से वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी बहन के घर में रह रही थी. सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे प्रिया ने सोसायटी की 14वीं मंज़िल पर स्थित अपनी बहन के फ्लैट D-1403 की बालकनी से अचानक छलांग लगा दी. गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को नजदीक के अस्पताल में ले गई जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल परिजनों ने मॉडलिंग के करियर में लॉकडाउन के बाद सफलता ना मिलने पर मृतका के डिप्रेशन में होने की जानकारी दी है।