शाहीन खान भिलाई। वेज रिवीजन सहित तीन मांगों को लेकर भिलाई इस्पास संयंत्र की 9 यूनियनों ने बुधवार की सुबह हड़ताल की। ळलक्ज्ञ फुलक्ज्ञ धक्का मुक्की के बीच यूनियन की हड़ताल शुरू हुई। विभिन्न गेटों पर यूनियन के लोग लोगों का रास्ता बेद कर उन्हें प्लांट में जाने से रोकते नजर आए। बुधवार को सुबह 4 बजे से ही यूनियन के प्रतिनिधि गेटवार जिम्मेदारी के तहत आ डटे। यूनियन ने हड़ताल को शत प्रतिशत सफल होने का दावा किया है। वहीं संयुक्त यूनियन के नेता विनोद सोनी ने बीएसपी प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि मैनेजमेंट फोन पर धमकी देकर कर्मियों को जबरदस्ती काम पर बुला रहा है। यूनियन के साथ इस हड़ताल में कोरोना संक्रमण काल में मृत 5 बीएसपी कर्मियों के परिजन भी शामिल हुए।
वहीं बीएसपी में हड़ताल के दौरान उत्पादन प्रभावित होने से रोकने के लिए प्रबंधन ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी, जनरल शिफ्ट के कर्मचारियों को नाईट व प्रथम पाली में ही बुला लिया है। प्रबंधन ने हड़ताल का बीएसपी में आंशिक असर बताया है। हड़ताल के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व सीआईएसएफ बल की चाक चैबंद व्यवस्था थ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संयज कुमार ध्रुव सुबह से ही पुलिस टीम के साथ डटे हुए हैं।