जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने एनएमडीसी चौक के पास से अवैध रूप से हजारों रुपयों का गांजा परिवहन करते हुए एक तस्कर को धर दबोचा है।
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल में सवार एक युवक संदिग्ध सामान लेकर शहर में बेचने के लिए घूम रहा है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा निर्देश तथा सीएसपी हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम तैयार की गई। इसके बाद उक्त पुलिस की टीम ने एनएमडीसी चौक के पास एक संदिग्ध युवक की पहचान करते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ करते हुए उसके पास रखे बैग तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने युवक के बैग से 15 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये आंकी गई है।
गांजा बरामद होते ही पुलिस ने तत्काल ही आरोपी लोकेश ठाकुर निवासी धनपुंजी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गांजा के अलावा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल सीजी 17 केआर 5887 और 500 रुपये नगद बरामद किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई की है।